न्यूज़ डेस्क ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर मिले 64 हजार करोड़ रुपये के लक्ष्य के करीब गोरखपुर पहुंचता दिख रहा है. 64 हजार करोड़ निवेश के लक्ष्य के सापेक्ष 280 से अधिक उद्यमी 61 हजार से अधिक के निवेश प्रस्ताव पर एमओयू कर चुके हैं.
गीडा प्रशासन को उम्मीद है कि इन्वेस्टर्स समिट के शुभारंभ से पहले निवेश लक्ष्य से अधिक के एमओयू पर हस्ताक्षर हो जाएगा.
प्रदेश की अर्थव्यवस्था का आकार और बढ़ाने के उद्देश्य से 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है. समिट को लेकर गीडा, उद्योग विभाग और अन्य विभागों को 64 हजार करोड़ रुपये का लक्ष्य मिला है. पहले यह लक्ष्य असंभव दिख रहा था, लेकिन गीडा प्रशासन और अन्य प्रशासनिक अफसरों की सक्रियता से अभी तक 61 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव को लेकर उद्यमियों ने करार कर लिया है. इसमें मुंबई से लेकर स्थानीय निवेशकों की सहभागिता है.
चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल का कहना है कि बदले हुए माहौल में निवेश को लेकर सभी में उत्साह है. टेक्सटाइल उद्योग को लेकर सर्वाधिक उत्साह है. जमीन और इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर बढ़ रही सुविधाओं के चलते ही निवेश का माहौल बन रहा है. गीडा सीईओ पवन अग्रवाल का कहना है कि अभी तक 61 हजार करोड़ से अधिक के प्रस्ताव पर करार हो चुका है. कुछ बड़े प्रोजेक्ट पर करार की तैयारी है. निवेश लक्ष्य को आसानी से पार करते हुए गीडा रिकॉर्ड बनाएगा.