UP Board 10th-12th Admit Card 2023: जानें कब जारी होंगे एडमिट कार्ड और कैसे करें प्राप्त

राज्य

UPMSP UP Board 10th 12th Admit Card 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू कर दी जाएंगी.

UP Board 10th-12th Admit Card 2023: जानें कब जारी होंगे एडमिट कार्ड और कैसे करें प्राप्त

ऐसे में बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपने एडमिट कार्ड के जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रों को जल्द ही उनके एडमिट कार्ड मिल जाएंगे, क्योंकि बोर्ड के पांच क्षेत्रीय कार्यालयों प्रयागराज, मेरठ, वाराणसी, बरेली और गोखपुर को छात्रों के एडमिट कार्ड प्राप्त हो चुके हैं.

जानें कब ले सकते हैं एडमिट कार्ड
कार्यालयों द्वारा एडमिट कार्ड को पैक करने का काम चल रहा है. वहीं मंगलवार से प्रदेश के विभिन्न जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों को एडमिट कार्ड, नॉमिनल रोल नंबर, ओएमआर शीट, केंद्र सूची, अवार्ड ब्लैंक, अटेंडेंस शीट आदि भेजी जाएगी. इसके बाद जल्द ही कक्षा 10वीं व 12वीं के एडमिट कार्ड स्कूल के प्रिंसिपल के ई-मेल के जरिए भेज दिए जाएंगे, जिसके बाद जल्द ही छात्र अपने संबंधित स्कूलों से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे.

एडमिट कार्ड से जुड़ी परेशानी के लिए यहां संपर्क करें
हालांकि, एडमिट कार्ड को लेकर स्टूडेंट्स को किसी भी तरह की कोई परेशानी हो, तो वे नीचे दिए गए कार्यालयों के हैल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.
1. मेरठ – 0121-2660742 / 9454457256
2. बरेली – 0581-2576494
3. प्रयागराज – 0532-2423265 / 9838510862
4. वाराणसी – 0542-2509990
5. गोरखपुर – 0551-2205271
6. मुख्यालय – 18001805310/18001805312

55 लाख स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड का इंतजार
यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं के करीब 55 लाख छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. पिछले पांच साल के रिकॉर्ड को देखें, तो इस साल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए सबसे अधिक छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया है. यूपी बोर्ड के आंकड़ों के मुकाबिक, कक्षा 10वीं यानी हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा के लिए 31,28,318 और कक्षा 12वीं यानी इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए 27,50,130 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है.