UP Board : प्रवेशपत्र पर बदल दिया परीक्षा केंद्र का नाम, 16 फरवरी से शुरू होने वाली हैं परीक्षाएं

राज्य
UP Board : प्रवेशपत्र पर बदल दिया परीक्षा केंद्र का नाम, 16 फरवरी से शुरू होने वाली हैं परीक्षाएं

परीक्षा को लेकर यद्यपि सतर्कता बरती जा रही है, लेकिन परीक्षा शुरू होने के पहले ही बोर्ड की गलतियां भी सामने आने लगी हैं। बोर्ड की तरफ से परीक्षा के लिए तैयार कराए गए प्रवेश पत्रों पर गलत परीक्षा केंद्र छाप दिया गया।

प्रवेश पत्र जब विद्यालय पहुंचे तो इस बात का खुलासा हुआ। इसके बाद उसे बदलने की कवायद शुरू हो गई।

माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होनी हैं। परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए लगातार जूम मीटिंग और निर्देश भेजने का दौर जारी है। परीक्षा केंद्रों पर भी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए लगातार अधिकारियों की ओर से गाइडलाइन जारी हो रही है। ऐसे में जिले के करीब आधा दर्जन स्कूलों में बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्रों पर गलत परीक्षा केंद्र छापकर उन्हें स्कूलों को जारी कर दिया गया।

सोरांव के मेवा लाल अयोध्या प्रसाद इंटर कॉलेज में दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 298 और इंटर में 480 छात्रों को परीक्षा देनी है। स्कूल का सेंटर आदर्श ग्राम इंटर कॉलेज, चकश्याम को बनाया गया है, लेकिन बोर्ड की तरफ से भेजे गए प्रवेशपत्र में परीक्षा केंद्र का नाम श्रीराम प्रसाद इंटर कॉलेज, किराव छपा हुआ है।

इसी प्रकार जिले के करीब आधा दर्जन स्कूलों में भेजे गए प्रवेश पत्रों में परीक्षा केंद्र का नाम गलत छप गया। स्कूलों को प्रवेशपत्र मिलने के बाद स्कूलों के साथ छात्र भी असमंजस में पड़ गए। इस बारे में स्कूलों ने डीआईओएस कार्यालय से संपर्क किया। इसके बाद प्रवेशपत्र बदलने का सिलसिला शुरू हुआ।

कुछ स्कूलों के प्रवेशपत्र में परीक्षा केंद्र का नाम गलत छप गया था, उसे ठीक करा दिया गया है। – पीएन सिंह, डीआईओएस

स्कूल का परीक्षा केंद्र दूसरा था, लेकिन प्रवेश पत्र में गलत छपा था। इसकी शिकायत डीआईओएस कार्यालय से की गई। वहां से इसे ठीक करा दिया गया है। – अरविंद सिंह, प्रधानाचार्य, मेवालाल अयोध्या प्रसाद इंटर कॉलेज