IND vs NZ, 3rd ODI: टीम इंडिया के कप्तान ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में तीसरे वनडे मैच के दौरान वनडे क्रिकेट में एक ऐसा महारिकॉर्ड बना दिया है, जिसे आज तक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी भी अपने नाम नहीं कर पाए हैं. रोहित शर्मा ये महारिकॉर्ड बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं. टीम इंडिया के कप्तान ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 30वां शतक ठोक दिया है. रोहित शर्मा ने इस दौरान 6 छक्के और 9 चौके जमा दिए हैं. इसी के साथ ही ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने अपने नाम एक बड़ा महारिकॉर्ड कर लिया है.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज
273 छक्के – रोहित शर्मा
229 छक्के – महेंद्र सिंह धोनी
195 छक्के – सचिन तेंदुलकर
190 छक्के – सौरव गांगुली
155 छक्के – युवराज सिंह
सचिन-विराट और धोनी भी नहीं कर पाए ये कारनामा
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक 351 छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व विस्फोटक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम है. शाहिद अफरीदी के बाद दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम आता है. क्रिस गेल ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 331 छक्के लगाए हैं. क्रिस गेल के बाद रोहित शर्मा 273 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर आते हैं. रोहित शर्मा जैसा महारिकॉर्ड आज तक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी भी अपने नाम नहीं कर पाए हैं.