Promotion in UP Police : यूपी पुलिस के 5126 हेड कांस्टेबल बने सब इंस्पेक्टर, जल्द होंगी इतनी भर्तियां

राज्य
Promotion in UP Police : यूपी पुलिस के 5126 हेड कांस्टेबल बने सब इंस्पेक्टर, जल्द होंगी इतनी भर्तियां

यूपी पुलिस विभागीय प्रोन्नति समिति ने 5126 हेड कांस्टेबल के प्रोन्नति (Promotion in UP Police) पर अपनी मुहर लगा दी है. अब मुख्यालय से स्तर से हेड कांस्टेबल से दारोगा बने पुलिसकर्मियों की सूची जारी करने की औपचारिकता बाकी है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के 5126 हेड कांस्टेबल जल्द ही दारोगा बन जाएंगे. इस बाबत सोमवार को विभागीय प्रोन्नति समिति ने बैठक कर प्रोन्नति पर मुहर लगा दी है. समिति ने फैसला लेने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए डीजीपी को फाइल भेज दी है. जल्द ही मुख्यालय से इन सभी हेड कांस्टेबल से दारोगा बने पुलिसकर्मियों की सूची जारी कर दी जाएगी. दरअसल, डीजीपी की ओर से उप निरीक्षक (दारोगा) नागरिक पुलिस के पद पर प्रोन्नति को 5159 रिक्त पदों का प्रस्ताव अधिचायन बोर्ड को उपलब्ध कराया गया था. इन रिक्तियों को भरे जाने के लिए 17 जनवरी से 30 जनवरी तक विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक आयोजित की गई. समिति द्वारा चयन वर्ष 2022 के लिए 5126 को प्रमोशन के लिए उपयुक्त पाया गया है, जबकि 30 हेड कांस्टेबल की संस्तुतियां लिफाफे में बंद रखी गई हैं.

जल्द शुरू होगी यूपी पुलिस में 35,757 पदों पर भर्ती : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए योगी सरकार खुशखबरी देनी वाली है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड पुलिस कांस्टेबल समेत कई पदों के लिए लगभग 35,757 उम्मीदवारों की भर्ती करने जा रहा है. बोर्ड 35,757 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा. बोर्ड के मुताबिक भर्ती बोर्ड कांस्टेबल और फायरमैन के 35,757 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन एक साथ जारी करेगा. कयास लगाए जा रहे है कि नोटिफिकेशन फरवरी में जारी हो सकता है.