उत्तर प्रदेश में कल, 10 फरवरी से निवेश के मेगा शो का आयोजन होने जा रहा है, जिसे लेकर सभी स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं, गोरखपुर (Gorakhpur) ने समिट में मिले लक्ष्य को पूरा कर लिया है.
यहां बुधवार तक 72 हजार करोड़ रुपए के 324 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं. जिले को लक्ष्य से अधिक निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं. इसमें सबसे अधिक 22 हजार 500 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव ग्रीन अमोनिया प्लांट लगाने का प्राप्त हुआ है.
गोरखपुर के कई क्षेत्रों में विकास के लिए मिले निवेश प्रस्ताव
गोरखपुर को कुल 64 हजार 500 करोड़ रुपए की निवेश का लक्ष्य मिला था, जोकि बढ़कर 72 हजार करोड़ तक पहुंच गया है. सरकार ने विभागों के प्रयास से लक्ष्य से अधिक निवेश प्रस्ताव प्राप्त कर लिया है. हालांकि, शुरू में तो यह लक्ष्य कठिन लग रहा था, लेकिन विभागों के प्रयास से निर्धारित समय पर इसे प्राप्त कर लिया गया. गोरखपुर में मेडिकल, टैक्सटाइल्स, ऊर्जा सहित कई क्षेत्रों में विकास के लिए निवेश प्राप्त हुए हैं, जोकि रोजगार के नए अवसर प्रदान करने में काफी हद तक मददगार साबित होंगे.
समिट में गोरखपुर से 4 स्टॉल लगाए जाएंगे
लखनऊ में 10 से 12 फरवरी को आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में गोरखपुर से 4 स्टॉल लगाए जाएंगे. औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से प्राधिकरण की योजनाओं को लेकर स्टॉल लगाया जाएगा. वहीं आवास विकास की ओर से लगाए जा रहे इस साल में भी जीडीए की सहभागिता होगी. वहीं, एबीआर पेट्रो एवं तत्व प्लास्टिक की ओर से निजी स्टाल भी वहां लगाए जा रहे हैं. गोरखपुर से इस समिति में शामिल होने के लिए करीब 100 उद्यमी जाएंगे.
इन्वेस्टर्स समिट का गोरखपुर में लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा
इस मामले में उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा ने बताया कि, गोरखपुर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेश को लेकर मिले लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है. बुधवार तक गोरखपुर को करीब 72000 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं. उन्होंने बताया कि 10 से 12 फरवरी को लखनऊ में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजन उद्घाटन सत्र का गोरखपुर में लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.