February Bank Holiday 2023: नए साल का दूसरा महीना यानी फरवरी 2023 की शुरुआत हो रही है. ऐसे में हर महीने की तरह इस महीने भी बैंक कई दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं.

राज्य
February Bank Holiday 2023: नए साल का दूसरा महीना यानी फरवरी 2023 की शुरुआत हो रही है. ऐसे में हर महीने की तरह इस महीने भी बैंक कई दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) कैलेंडर के अनुसार, बैंक कुल 10 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं और इस बार फरवरी सिर्फ 28 दिनों की रहने वाली है. बैंक की ये छुट्टियां कई राज्यों और शहरों में रहने वाली है.

बैंक की इन छुट्टियों में रविवार, दूसरा शनिवार और चौथा शनिवार भी शामिल है. आरबीआई इन छुट्टियों की लिस्ट हर महीने जारी करता है. बैंकों का ये अवकाश देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन पड़ने वाला है, जिसमें कई लोकल फेस्टिवल और नेशनल हॉलिडे शामिल हैं. आइए जानते हैं किस किस दिन और कहां-कहां अवकाश रहने वाला है.

शनिवार और रविवार की छुट्टियां

5 फरवरी को रविवार के कारण अवकाश
11 फरवरी को दूसरे शनिवार के दिन छुट्टी
12 फरवरी को रविवार के कारण अवकाश
19 फरवरी को रविवार की वजह से छु​ट्टी
25 फरवरी को माह का चौथा शनिवार पड़ने वाला है
26 फरवरी को रविवार रहने वाला है
इस दिन भी रहेंगे बैंक बंद

15 फरवरी को मणिपुर में लुई नगई नी के कारण अवकाश रहने वाल है. यह फसल की बुआई को सेलिब्रेट करने वाला त्योहार है.
18 फरवरी को महाशिवरात्रि के कारण तिरुवनंतपुरम, श्रीनगर, शिमला, रांची, रायपुर, नागपुर, लखनउ, कोची, कानपुर, जम्मू, हैदराबाद, देहरादून, भूवनेश्वर, भोपाल और बेंगलुरु समेत अन्य जगहों पर बैंक बंद रहेंगे.
20 फरवरी को मिजोरम में राज्य स्थापना दिवस के दिन बैंक बंद रहेंगे.
21 फरवरी को सिक्किम में लोसार के दिन अवकाश रहेगा.
बता दें कि ये छुट्टियां सभी पब्लिक सेक्टर, सहकारी बैंक, प्राइवेट सेक्टर बैंक और क्षेत्रीय बैंकों में रहने वाली हैं. हालांकि आप इस दौरान बैंक की नेट बैंकिंग, एटीएम और अन्य सर्विस का उपयोग कर सकते हैं.