बच्चे की फोन खराब होने पर घरवालों ने नही बनवाया तो नाबालिग बच्चे ने कर ली आत्महत्या, नोएडा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। यहां एक नाबालिग ने इसलिए आत्महत्या कर ली। क्योंकि उसके परिवार वालों ने उसका फोन ठीक कराने से मना कर दिया था।
जानकारी के मुताबिक 15 वर्षीय नाबालिग फोन पर हर वक्त गेम खेलता था जिसके चलते उसकी पढ़ाई प्रभावित होती थी। यही वजह थी कि परिजनों ने मोबाइल ठीक कराने से मना कर दिया। मामला बीटा 2 थाना क्षेत्र के एक इलाके का है।
बीटा-2 थाना क्षेत्र के पुलिस ने बताया कि नाबालिग अपने मोबाइल फोन पर गेम खेलने का आदी था। जिसके लिए उसके परिवार के सदस्य अक्सर उसे डांटते थे। बीते दिनों उसका मोबाइल फोन खराब हो गया। इस पर उसने परिजनों से मोबाइल ठीक कराने के लिए कहा, लेकिन परिजनों ने मना कर दिया। जिसके बाद गुस्से में वह कमरे में घुस गया और पंखे में रस्सी फंसाकर लटक गया।
हालांकि, जैसे ही परिजनों की नजर उस पर पड़ी परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और पास के एक अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त साद मियां खान ने कहा कि 15 वर्षीय लड़का अपने फोन पर गेम खेलने का आदी था। उसके परिवार के सदस्यों द्वारा उसका फोन ठीक कराने से मना करने के बाद उसने आत्महत्या कर ली।
डीसीपी ने कहा कि फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की जांच की जा रही है। आपको बता दें कि यह इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी परिजनों की तरफ से वीडियो गेम खेलने से मना करने पर कई छात्र इस तरह के या फिर अन्य कदम उठा चुके हैं। बीते साल कोरोनाकाल के दौरान एक छात्र ऑनलाइन क्लास से परेशान था और क्लास ज्वाइन नहीं करता था। वहीं, परिजनों ने जब उसे डांटा तो वह घर से भाग गया।