लखनऊ : वाटर कूलर का पानी पीने के बाद मैनपुरी में इंजीनियरिंग कॉलेज के 21 छात्रों की बिगड़ी हालत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

राज्य
लखनऊ : वाटर कूलर का पानी पीने के बाद मैनपुरी में इंजीनियरिंग कॉलेज के 21 छात्रों की बिगड़ी हालत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के कई छात्र बीमार पड़ गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि कॉलेज के वाटर कूलर का पानी पीने के बाद कई छात्रों की हालत बिगड़ने लगी। छात्रों के बीमार पड़ने के बाद कॉलेज में डर का माहौल पैदा हो गया।

कॉलेज प्रशासन के मुताबिक, पानी का सैंपल लेकर उसे सील कर दिया है। वहीं जिला चिकित्सालय के CMS मदन लाल ने बताया, ‘दूषित पानी पीने से बच्चों को घबराहट हो रही है। 21 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं।’ उन्होंने कहा कि पानी का सैंपल लेकर उसे सील कर दिया गया है और इसकी जांच की जाएगी