अग्निवीर भर्ती के चयन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, अब पहले करना होगा ये काम

देश
अग्निवीर भर्ती के चयन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, अब पहले करना होगा ये काम

2023 Selection Process: भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती में शामिल होने जा रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण सूचना है. अग्निवीर भर्ती की चयन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के तहत शारीरिक परीक्षा से पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट में सेना की ओर से जारी किए गए नोटिस के हवाले से यह जानकारी दी गई है.

ऐसे में नई प्रक्रिया के अनुसार अब ऑनलाइन लिखित परीक्षा क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को ही अग्निवीर भर्ती रैली में फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट होगा. गौरतलब है कि अब तक अग्निवीर भर्ती के तहत पहले फिजिकल टेस्ट एवं मेडिकल टेस्ट होते थे. इसके बाद अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होती थी.

जल्द होंगे रजिस्ट्रेशन

जानकारी के अनुसार नई अग्निवीर भर्ती रैली के लिए 15 फरवरी के आसपास से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो सकती है. वहीं परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह में कराया जाएगा. अब तक 19000 अग्निवीरों की जॉइनिंग हो चुकी है एवं आगामी सप्ताहों में 21,000 और अग्निवीर ज्वाइन करेंगे.