देशभर में मौसम अब भी ठंडा ही बना हुआ है. मौसम विभाग ने आज ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बारिश और निचले मैदानी इलाकों बारिश का अलर्ट जारी किया है. कई जगह घना कोहरा छाए रहने का भी अनुमान जताया गया है. अगर आज आप घर से बाहर कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले मौसम विभाग के ताजे अपडेट के बारे में जरूर जान लें.
ऊंचे इलाकों में आ सकता है एवलांच
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 3 हजार मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एवलांच (Weather Update) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. आशंका जताई गई है कि वहां पर भारी बर्फबारी से एवलांच आ सकता है. इस अलर्ट को देखते हुए जिले में आपदा प्रबंधन टीम को फुल अलर्ट पर रखा गया है. प्रशासन के मुताबिक जिले में कई ऐसे ऊंचे स्थान हैं, जहां पर अमूमन एवलांच आने की संभावना बनी रहती है. हालांकि सर्दियों के दिनों में वहां पर लोग निवास नहीं करते और निचले इलाकों में चले जाते हैं, इसके बावजूद पूरा ऐहतियात बरता जा रहा है.
इन इलाकों में छाया रहेगा कोहरा
प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बहुत घना कोहरा (Weather Update) छाया रह सकता है. यूपी के अलावा पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी कोहरे की स्थिति देखने को मिल सकती है. पिछले 24 घंटों में तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई है. आज भी दक्षिण केरल और आंतरिक तमिलनाडु में बारिश हो सकती है.
बारिश को लेकर जारी किया गया अलर्ट
एजेंसी ने अंदेशा जताया है कि अगले 24 घंटों में गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश या बर्फबारी (Weather Update) हो सकती है. तमिलनाडु के दक्षिणी भागों, दक्षिण केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी तेज बौछारों के साथ मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. अनुमान जाता गया है है कि जम्मू कश्मीर के ऊपर पश्चिमी हवाओं के रूप में पश्चिम विक्षोभ एक्टिव दिख रहा है. हालांकि उसका ज्यादा असर अभी नजर नहीं आ रहा है.