अब इस नाम से जानेगी दुनिया, राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन को, बदल दीगई उसकी पहचान ।

न्यूज़ ब्रीफ राज्य
अब इस नाम से जानेगी दुनिया, राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन को, बदल दीगई उसकी पहचान ।

केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदल दिया है. अब इसे ‘अमृत उद्यान’ के नाम से जाना जाएगा.

आपकों बता दें राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन अपनी सुंदरता के लिए काफी चर्चित है.गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली में स्थित कई मुगल शासकों के नाम पर बनी सड़कों का भी नाम बदल दिया था. औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया था.

राष्ट्रपति भवन से एक बयान जारी कर के बताया गया है कि इस साल 31 जनवरी 26 मार्च तक जनता के लिए अमृत उद्यान (मुगल गार्डन) खुला रहेगा. इसके बाद 28 मार्च को सिर्फ किसानों के लिए और 29 मार्च को दिव्यांग जनों के लिए खोला जाएगा. वहीं 30 मार्च को पुलिस, सुरक्षा बल और सेना के परिवारों के लिए गार्डन खुला रहेगा.

गार्डन में ट्यूलिप के 12 तरह के खूबसूरत फूल हैं

वीजिटर यहां पर मौजूद खूबसूरत फूलों का आनंद ले सकेंगे. गौरतलब है कि अमृत उद्यान (मुगल गार्डन) में 12 तरह के खूबसूरत ट्यूलिप के फूल हैं. गार्डन जल्द ही आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. इस गार्डन में ट्यूलिप और गुलाब के फूल सबसे ज्यादा लोगों के आकर्षण के केंद्र होते हैं.