IND VS NZ 1st T20 : मैच में कीवी टीम ने भारत को 21 रनों से हराकर सृंखला में बढत हासिल की।
प्लेयर ऑफ द मैच रहे Darly Mitchell रहे इन्होनें 30 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की पारी खेल अपने टीम को जिताया।
भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर 50(28) व सूर्य कुमार यादव 48 (34) ने सर्वाधिक रन बनाया मगर भारत मैच जीतने में असफल रहा और अपने पहले ही मैच में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा।