युवाओं को रचनात्मक रूप से सशक्त करने के लिए रेल मंत्रालय के द्वारा रेल कौशल विकास योजना के तहत पूर्वोत्तर रेलवे के प्रशिक्षण संस्थानों में युवाओं को प्रारंभिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
इसके तहत 18 से 35 वर्ष तक के युवक-युवतियों के लिए तीन सप्ताह इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट एवं फिटर से संबंधित बुनियादी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण पूरी तरह निशुल्क है। यांत्रिक कारखाना के कारखाना प्रशिक्षण केंद्र, विद्युत प्रशिक्षण केंद्र और इज्जत नगर स्थित बेसिक प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दिसंबर महीने में कुल 427 अभ्यर्थियों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित किया गया।