हुआ पुलिस केस, कर्नाटक में Live Concert के दौरान Kailash Kher पर फेंके गए बोतल

ऑटो
हुआ पुलिस केस, कर्नाटक    में Live Concert के दौरान Kailash Kher पर फेंके गए बोतल

सिंगर कैलाश खेर (kailash kher) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

कर्नाटक के हम्पी महोत्सव के दौरान सिंगर के साथ एक ऐसा हादसा हो गया, जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था। बीते दिनों कर्नाटक में तीन दिन का हम्पी महोत्सव का आयोजन हुआ, जहां कई जाने-माने सिंगर्स ने शिरकत की।

वहीं जब कैलाश खेर स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे, तभी दो लड़कों ने ऊनपर बोतल फेंक कर मारा। दरअसल, दुआ यूं कि जब सिंगर अपनी गायकी से समा बांध रहे थे, तब उन दो लड़कों ने कैलाश केर से कन्नड़ गाने की मांग की। जिसके बाद वह सिंगर पर बोलत फेंकने लगें। वहीं अब बताया जा रहा है कि बोतल फेंकने के आरोप में उन दो लड़कों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें कि इस इवेंट में कई बॉलीवुड सिंगर्स के साथ साथ कन्नड़ सिंगर्स भी शामिल हुए थे।