स्टूडेंट्स ने अच्छा प्रदर्शन किया , और अच्छा करने की जरूरत है  …. ज्योति मेंहदीरत्ता

करियर

सेठ एम0आर0 जयपुरिया आज़ाद चौक पर छात्रों को किया गया सम्मानित

गोरखपुर। सेठ एम0 आर0 जयपुरिया की उपमहाप्रबन्धक श्रीमती ज्योति मेंहदीरत्ता के आगमन पर सेठ एम0 आर0 जयपुरिया आज़ाद चौक के छात्र-छात्राओं द्वारा उनके सम्मान में विशेष असेम्बली सभा आयोजित की गई। स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि बच्चों का प्रयास सराहनीय है , परंतु हमें और भी अच्छा करना है। क्योंकि हम को सबसे ऊंची पायदान पे जाना है । 

स्टूडेंट्स ने अच्छा प्रदर्शन किया , और अच्छा करने की जरूरत है  …. ज्योति मेंहदीरत्ता

दिनांक 9 फरवरी 2023 दिन बृहस्पतिवार को आयोजित इस विशेष सभा के सम्बन्ध में स्कूल की प्रधानाचार्या इवॉन पॉल बर्नार्ड ने बताया कि कारपोरेट से आई हुइ आदरणीय श्रीमती ज्योति मेंहदीरत्ता को अपने बीच उपस्थित पाकर हम सब गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके आगमन पर स्कूल के छात्रों में बहुत उत्सुकता थी। 

ज्योति मेम की उपस्थिति में छात्रों ने अपने पाठ्यक्रम से अंग्रेजी एवं हिन्दी पद्यांश, सुविचार, प्रार्थना एवं समाचार वाचन कर सुन्दर प्रस्तुति का प्रदर्शन किया। 

इसी क्रम में दिनांक 10 फरवरी 2023 दिन शुक्रवार को सेठ एम0 आर0 जयपुरिया स्कूल आज़ाद चौक के प्रार्थना सभागार में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल की प्रधानाचार्या इवॉन पॉल बर्नार्ड द्वारा सम्मानित किया गया। 

पुरस्कार पाने वालों में दर्शिल (कक्षा-4) समाचार प्रस्तुति, हनीफा कुदसी (कक्षा-3) अंग्रेजी पद्यांश का पाठ एवं सुविचार प्रस्तुति, राशिदा अंजुम (कक्षा-3) हिन्दी पद्यांश पाठ तथा कठिन शब्द उच्चारण के लिए अवि शुक्ला (कक्षा-4) आदि को सम्मानित किया गया। साथ ही इशिथ मिश्रा (कक्षा-4), सूर्यदीप शर्मा (कक्षा-4), अथर्व सिंह (कक्षा-2), प्रियांश राय (कक्षा-2), श्रीयश प्रताप चन्द (कक्षा-2), कल्पना शुक्ला (कक्षा-2), सोमेश मिश्रा (कक्षा-2), कीर्ति शर्मा (कक्षा-4), दिव्यांशी मिश्रा (कक्षा-4), आस्था दूबे (कक्षा-4), राजवीर कसौधन (कक्षा-4), आदर्श दूबे (कक्षा-5) आदि को भी सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रधानाचार्या ने स्कूल की अध्यापिकाओं अरीन फारूकी, श्रृष्ठि शर्मा, रूकैया रियाज, नीलम यादव, शीरीं परवेज, अमरीन हफीज़, साक्षी शर्मा, पूजा सिंह, रम्शा खान, सृष्टि शाही आदि को प्रोत्साहित करते हुए यह आशा की, कि भविष्य में भी निष्ठा एवं कर्मठता के साथ कार्यों को सम्पादित करेंगी।