सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, गोरखपुर में हुआ निःशुल्क दंत चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन

Uncategorized न्यूज़ ब्रीफ
सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, गोरखपुर में हुआ निःशुल्क दंत चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन

गोरखपुर: दिनांक 17 फरवरी को सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, मेन ब्रांच गीडा कैम्पस में दंत चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सक डॉ. यासिर अफ़ज़ल, डॉ. रामकेश और डॉ. सुषमा श्रीवास्तव ने छात्र/छात्राओं का दंत परीक्षण किया व छात्रों को मौलिक स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, मेन ब्रांच गीडा कैम्पस के प्रधानाचार्य श्री तीजो जॉनसन ने बताया कि विधायल में चल रहे 10 दिवसीय क्रियात्मक शिविर के तहत इस जांच शिविर का आयोजन किया गया, हम इस शिविर के तहत सभी छात्रों के लिए निःशुल्क नृत्य, आत्मरक्षा व कई विभिन्न प्रकार के शैक्षिक क्रियाए कराई जा रही है। जो बच्चों के विकास के लिए सहायक है।