सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल गीडा कैम्पस में किया गया नेत्र परीक्षण

न्यूज़ ब्रीफ
सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल गीडा कैम्पस में किया गया नेत्र परीक्षण

गोखपुर गीडा सेक्टर-7 में स्थित सेठ एम आर जयपुरिया में विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण किया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डा0 मोहम्मद जैद ने अपनी टीम के साथ सरलता पूर्वक नेत्र परीक्षण किया। डा0 मोहम्मद जैद ने नेत्र परीक्षण के दौरान बताया कि आज के बच्चों की जीवनशैली एवं दिनचर्या बदल गई है। विशेष रूप से बच्चों में मोबाइल देखने एवं मोबाइल पर गेम खेलने की आदत पड़ रही है, जिसके कारण वो आउट डोर गेम में भाग नहीं लेते जिसके कारण उनमें आलस्य भी आ जाती है।

नेत्र परीक्षण के दौरान कुछ विद्यार्थियों में दृष्टिदोष भी पाया गया। कुछ की नजर कमजोर थी। परन्तु डा0 मोहम्मद जैद ने बताया कि घबराने की बात नहीं है। सही इलाज एवं पोष्टिक आहार के खान पान से दृष्टि दोष दूर हो सकता है।

सेठ एम आर जयपुरिया के प्रधानाचार्य टीजो जॉनसन ने कहा कि आज का आई चेक अप कैक्मप पूरी तरह सफल रहा। विद्यार्थियों ने इस सेक अप कैम्प में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
उन्होंने कहा कि आज के बच्चों में फास्ट फूड का प्रचलन अधिक बढ़ रहा है। जबकि पौष्टिक आहार से बच्चों में शारीरिक एवं मानसिक विकास जल्दी होता है। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य समेत सभी शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।