गोरखपुर : “तंबाकू के खिलाफ बच्चे करेंगे अभिभावकों को जागरूक” सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल आजाद चौक कैंपस ने आई एम ए के साथ मिलकर इस मुहिम की शुरूआत की है। प्रात: 7:00 बजे तारामंडल नौकायान पर आई एम ए और जयपुरिया के तत्वावधान में जागरूकता अभियान का आगाज हुआ।
सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल की प्रधानाचार्या अनुपमा राव ने बताया कि “इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ मिलकर यह मुहिम चलाएंगे कि शहर तंबाकू मुक्त हो और अपने बच्चों को शिक्षित करेंगे तंबाकू से होने वाले नुकसानओ के प्रति ताकि वह अपने बच्चों और अभिभावकों को जागरूक कर सकें” इस मुहिम की शुरुआत डॉ शिव शंकर शाही तथा अन्य गणमान्य डॉक्टरों नें किया जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।