सेठ एम. आर. जयपुरिया आजाद चौक पर आई चेकअप कैम्प का आयोजन

राज्य
सेठ एम. आर. जयपुरिया आजाद चौक पर आई चेकअप कैम्प का आयोजन

गोरखपुर: दिनांक 17 फरवरी 2023 दिन शुक्रवार नगर के मोहल्ला आज़ाद नगर कॉलोनी में स्तिथ स्कूल सेठ एम आर जयपुरिया सीटी ब्रांच आजाद चौक पर स्कूल के छात्रों के लिए आई चेकअप कैम्प लगाया गया।

स्कूल मे बच्चों के शिक्षा के साथ – साथ खेल कूद एंव उनके स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है क्योंकि तन और मन स्वस्थ होगा तो ही हम बच्चों द्वारा ऊर्जावान भारत का निर्माण कर सकेंगे। इसी बानगी को परिलक्षित करने के लिए सेठ एम आर जयपुरिया आजाद चौक पर स्कूल के बच्चों के लिए नेत्र चिकित्सा केंद्र का सफल आयोजन किया गया।

गोरखपुर के प्रसिद्ध दृष्टि एंव नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मो. ज़ैद ने अपने सहयोगियों के साथ छात्रों का नेत्र परीक्षण किया। डॉ. ज़ैद ने बताया कि आमतौर पर आजकल बच्चों में मोबाइल पर गेम खेलने की आदत पड़ी हुई है जिसके कारण बच्चों के आँख पर अतिरिक्त भार पड़ता है और आँखे थक जाती है और उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखें।

इसी क्रम में सेठ एम. आर. जयपुरिया के प्रिंसिपल ने बताया कि बच्चों के नेत्र एंव शरीर के लिए पौस्टिक आहार की बहोत आवश्यकता होती है यही कारण है कि सेठ एम. आर. जयपुरिया आजाद चौक शाखा पर अतिरिक्त भोजन अवकाश के रूप में फ्रूट लंच ब्रेक कराते हैं।

इसी क्रम में सेठ एम. आर. जयपुरिया आजाद चौक की प्रिंसिपल और शिक्षकगण ने डॉ. मो. ज़ैद एंव उनकी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.