सेठ.एम.आर जयपुरिया आज़ाद चौक पर अभिभावकों से सीधा संवाद

Uncategorized

स्कूल प्रशासन एवं अभिभावकों के आपसी संवाद से रिश्ते होते हैं मधुर … शोएब अहमद

गोरखपुर । सेठ एम0 आर0 जयपुरिया स्कूल, आजाद चौक ब्रांच पर दिनांक 31 जनवरी को स्कूल के डायरेक्टर शोएब अहमद ने स्कूल के विद्यार्थियों के पैरेंट्स से अनौपचारिक बातचीत की।
काफी विथ डायरेक्टर का आयोजन सेठ एम0आर0 जयपुरिया स्कूल, आजाद चौक कैम्पस में किया गया। इस कार्यक्रम में जयपुरिया स्कूल आजाद चौक में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों ने खुलकर हिस्सा लिया। डायरेक्टर शोएब अहमद से बातचीत में अभिभावकों ने बताया कि जयपुरिया स्कूल एक ब्रांड है और खुशी इस बात की है कि जयपुरिया आजाद चौक कैम्पस ने उस ब्रांड की अस्मिता को बरकरार रखा है।
डायरेक्टर शोएब अहमद ने बताया कि अभी हमें मात्र एक वर्ष से भी कम का समय मिला है। मुझे उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में जयपुरिया स्कूल गीडा एवं जयपुरिया स्कूल आजाद चौक अपनी बेहतरीन एजूकेशन पालिसी की बदौलत पूर्वांचल का गौरव बनेगा।
सेठ एम0आर0 जयपुरिया स्कूल आजाद चौक की प्रधानाचार्या इवॉन पॉल बर्नार्ड ने बताया कि हमारे स्कूल ने कम समय में उत्कृष्ठ एवं संतोषजनक शिक्षा देकर अपनी विशिष्ठता को कायम रखा है। हमें आशा है कि आने वाले समय में हमारा स्कूल नये कीर्तिमान स्थापित करेगा।
काफी विथ डायरेक्टर में आए हुए अभिभावकों ने कहा कि डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल से आज की मीटिंग बहुत कारगर रही। इस प्रकार के संवाद से स्कूल प्रशासन एवं अभिभावकों के मध्य सशक्त रिश्ता कायम होता है। अभिभावकों ने कहा कि सेठ एम0 आर0 जयपुरिया स्कूल का जिस तरह नाम है उसी प्रकार आज़ाद चौक शाखा की टीचर पूरी लगन एवं कर्मठता के साथ शिक्षक धर्म निभाती है।