कमरे में एक ही बेड पर मिला चारो का शव, रात में सब्जी विक्रेता का पत्नी से हुआ था झगड़ा
घटनास्थल पर आईजी गोरखपुर परीक्षेत्र गोरखपुर जे रविंदर गौड जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी गोला जगत नारायण मौका मुआयना किये
फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष की इकट्ठा लाश को मोर्चरी में रखा गया पोस्टमार्टम और जांच के बाद ही सही तथ्यों का लग सकेगा पता एसएसपी
गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के देवकली गांव में शनिवार की देर रात सब्जी विक्रेता, उसकी पत्नी व दो बच्चों की जलने से मौत हो गई। रविवार सुबह कमरे से धुआं उठता देख आसपास के लोग दरवाजा तोड़ कर अंदर गए तो चारो का शव एक ही बेड पर पड़ा था। सूचना पर पहुची पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने चारों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव के लोग पारिवारिक कलह की बात कर रहे हैं। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार गांव के 42 वर्षीय इंद्र बहादुर मौर्य बाजार में सब्जी की दुकान लगाते है।गांव के लोगों का कहना है कि उनका पत्नी के साथ अक्सर विवाद होता रहता था। रविवार की सुबह उनके घर से धुंआ निकल रहा था। अगल बगल के लोगों ने फाटक तोड़कर देखा तो इंद्र बहादुर, उनकी 38 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी, 10 वर्षीय पुत्री चांदनी और 8 वर्षीय पुत्र आर्यन का जला हुआ शव एक ही बेड पर पड़ा था। महिला के शरीर पर कई जगह कटने का निशान मिला।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कमरे को देखकर यह लग रहा था कि आग लगने के पूर्व संघर्ष भी हुआ है। कमरे से मिट्टी के तेल की बदबू आ रही थी। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आईजी गोरखपुर परीक्षेत्र गोरखपुर जे रविंदर गौड वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर डीएम कृष्ण करुणेश पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी गोला जगत नारायण घटना की सूचना प्राप्त होते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि मृतक के घर के बाहर काम करने वाले व्यक्तियों ने देखा कि जंगले के रास्ते धुआ निकल रहा है तब घर के पास आकर देखा तो अंदर से दरवाजा बंद था और लोगों की सहयोग से दरवाजा तोड़कर देखा गया तो सब्जी विक्रेता और उसकी पत्नी तथा दो बच्चों की लाश जल रही हैं ऐसा प्रतीत होता है कि सब्जी विक्रेता ने पहले पत्नी और बच्चों के साथ घटना कारित करने के बाद अपने घटना को अंजाम का दिया घटना स्थल फॉरेंसिक टीम आकर जांच कर ली है लाश को मोर्चरी में रखवा दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा जांच होने के बाद ही पता चल पाएगा की किन कारणों से आग लगी है कैसे इन लोगों की मृत्यु हुई है।