वजह जानकर चौंक जाएंगे आप, उत्तर प्रदेश मे 46999 किसानों को नहीं मिलेगा पीएम निधि की तेरहवीं किस्त।

राज्य
वजह जानकर चौंक जाएंगे आप, उत्तर प्रदेश मे 46999 किसानों को नहीं मिलेगा पीएम निधि की तेरहवीं किस्त।

बहुत जल्द ही किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की तेरहवीं किस्त आने वाली है, लेकिन 46999 ऐसे किसान है जो अभी तक बैंक में अपना ईकेवाईसी नहीं कराया है।
वजह जानकर चैक जाएंगे आप़? या तो यह किसान फर्जी दस्तावेज लगाकर योजना का लाभ ले रहे थे अथवा इनके नाम खतौनी में कोई भूमि दर्ज नही है।

इस डर की वजह से अपना ईकेवाईसी कराने से कतरा रहे हैं। जबकि ई-केवाईसी कराने के लिए 31 जनवरी तक की तिथि मुकर्रर की गई है। इस निर्धारित समय में वह ईकेवाईसी नहीं कराया, तो पहले से लाभार्थी बनकर ले रहे लाभ से वंचित हो जाएंगे।

जल्द कराएं बैंक में ई-केवाईसी ।
464703 किसानों को मिलता था लाभ।
417704 किसानों को ही मिलेगी किस्त।
भूमि सत्यापन के बाद 46999 किसान सूची से बाहर ।