गोरखपुर , 03 फ़रवरी 2023 । गोरखपुर के सांसद *रवि किशन शुक्ला* ने बुधवार को पेश हुए देश के बजट की सरहाना की है। उन्होंने सभी वर्गो के लिए इस बजट को उपयोगी एंव हितकर बताया। भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होने की बात सासंद ने कही। बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आज आम बजट पेश किया। सभी वर्गों का रखा गया ध्यान सांसद रवि किशन ने कहा कि आजादी के अमृतकाल के बाद यह पहला बजट है। इस बजट में युवाओं और सभी लोगों को आर्थिक मजबूती दी गयी है। युवाओं,महिलाओं,किसानों,बुजुर्गों,व्यापारियों सभी का ध्यान रखा गया है। मंदी के बाद भी विकास की गति तेज सांसद ने कहा कि पूरे विश्व में एक तरफ जहां मंदी है,वहीं प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है। दुनिया में भारत की नई पहचान बनी है। बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर सांसद ने कहा कि कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए 10लाख करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है। रेल, रोड, सड़क सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्राइवेट इन्वेस्टमेंट पर जोर दिया गया है। 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जायेंगे और 2014 के बाद जो 157 नए मेडिल कॉलेज स्थापित किए गए है।