भारत मे बिकने वाली कारों में जाने कौन है नम्बर 1 पर और किस कंपनी का सेल सबसे अधिक है।

ऑटो गैजेट्स
भारत मे बिकने वाली कारों में जाने कौन है नम्बर 1 पर और किस कंपनी का सेल सबसे अधिक है।

कैलेंडर ईयर 2022 में टाटा मोटर्स तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी रही है. इसके मुकाबले पहले नंबर पर मारुति सुजुकी और दूसरे नंबर पर हुंडई रही. हालांकि, हुंडई और टाटा मोटर्स के बीच बिक्री के मामले में बहुत ज्यादा अंतर नहीं रहा. टाटा मोटर्स ने साल 2021 के मुकाबले बहुत तेजी से बिक्री में वृद्धि हासिल की. एक तरफ जहां साल 2021 के मुकाबले साल 2022 में हुंडई की बिक्री में सिर्फ 9 फ़ीसदी की वृद्धि हुई वहीं, दूसरी ओर टाटा मोटर्स की बिक्री में इससे कई गुना ज्यादा 59 फ़ीसदी की बढ़त देखी गई. 

हारकर भी जीत गई टाटा मोटर्स!
अब आप यहां गौर दीजिए कि भले ही टाटा मोटर्स बिक्री वॉल्यूम में हुंडई से पीछे रह गई हो लेकिन बहुत ज्यादा पीछे नहीं रही है. दोनों की बिक्री में 25713 यूनिट का ही अंतर है और ग्रोथ के मामले में तो टाटा मोटर्स इससे आगे निकल ही चुकी है. जबकि,, साल 2022 में हुंडई ने नए मॉडल लॉन्च करने के साथ-साथ पुरानों को अपडेट भी किया था.