एयरटेल अपने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पूरे साल के रिचार्ज प्लान ग्राहकों को ऑफर करता है। यहां आपको 150 रुपये मंथली खर्च वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें पूरे साल आपकी सिम एक्टिव रहेगी।
इसके अलावा फ्री इंटरनेट डेटा और SMS के बेनेफिट भी ग्राहकों को मिलेंगे। एयरटेल का ये सालाना प्लान आपकी जेब को भी फायदा पहुंचाएगा। एयरटेल का ये सालाना प्लान 1,799 रुपये का है लेकिन इसका हर महीने का खर्च सिर्फ 150 रुपये हैं। एयरटेल का 1,799 रुपये का सालाना रिचार्ज प्लान (Airtel Rupees 2999 Annual Plan) Airtel का 1,799 रुपये का सालाना प्लान है।
यानी, इसमें ग्राहकों को 365 दिनों रुपये की वैलिडिटी मिलती है। यानी, आप 12 महीने तक जितनी मर्जी बातें कर सकते हैं। इस प्लान में आपको हर महीने 2GB डेटा मिलेगा यानी पूरे साल 24जीबी डेटा मिलेगा। हाई स्पीड डेटा की रोजाना की लिमिट खत्म होने के बाद मोबाइल डेटा 64kbps की स्पीड पर आ जाएगा।
एयरटेल के सालाना प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। साथ ही पूरे साल 3600 SMS फ्री मिलेंगे। एयरटेल के प्लान में एक्सस्ट्रीम ऐप प्रीमियम, फ्री हेलो ट्यून, अनलिमिटेड डाउनलोड के साथ विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन मिलेगा। एयरटेल के सालाना प्लान का हर महीने का खर्च एयरटेल के सालाना 1,799 रुपये प्लान का मंथली खर्च देखें तो करीबन 150 रुपये आता है।
यानी, 150 रुपये में एयरटेल के ग्राहकों को जितनी मर्जी बातें करने का मौका मिलेगा। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल, फ्री SMS जैसी सर्विस मिलेगी। ग्राहक पूरे अपने परिवार और दोस्तों के साथ फ्री बातें कर पाएंगे। ये प्लान एक बार रिचार्ज कराने पर जेब पर भारी पड़ता है लेकिन अगर आप इसकी एक महीने का खर्च देंखें तो वो सिर्फ 150 रुपये है। अगर देखा जाए तो लोग 150 रुपये का रिचार्ज हर महीने कराते हैं, ये प्लान उससे बेहतर फायदे दे रहा है।