पुलिस चौकी की दीवार गिरने से 8 वर्षीय अनन्या निषाद  दर्दनाक मौत।

राज्य

गोरखपुर 03.02.2023 …..

गोरखपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनीगंग पुलिस चौकी की दीवार गिरने से 8 वर्षीय मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत।

तथ्यों को माने तो इस पुलिस चौकी का लाखों रुपए के बजट से जुलाई 2022 में जीर्णोद्धार कराया गया था। लेकिन, ये दीवार एक साल भी नहीं टिक सकी।बेनीगंज चौकी का जीर्णोद्धार होने के बाद 3 जुलाई 2022 को निवर्तमान एसएसपी डॉ विपिन टाडा द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया था।

मृतिका की मां सुनीता के अनुसार परिवार का खर्च चलाने के लिए वह रोज शाम को डीबी इंटर कॉलेज के गेट पर सब्जी की दुकान लगाती है। स्कूल से आने के बाद बेटी अनन्या निषाद भी मदद के लिए पहुंच जाती थी। 

शुक्रवार की शाम साढ़े 7 बजे के करीब अनन्या मां से थोड़ी सब्जी लेकर बेनीगंज पुलिस चौकी के सामने दीवार कनारे बैठी थी । वह ग्राहकों का इंतजार कर रही थी। इस बीच बेनीगंज पुलिस चौकी की दीवार भर -भराकर गिर गई। दीवार का एक बड़ी हिस्सा अनन्या के उपर गिर गया, जिसमें वह दब गई। जब तक लोग वहां पहुंचते। उन्हें मलबे से बाहर निकालते, तब तक मलबे में दबकर उसकी मौत हो गई।

पुलिस प्रशासन ने घटना का संज्ञान लेते हुए बताया कि नमी की वजह से गिरी दीवार

एस०पी०सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई के अनुसार पुलिस चौकी की दीवार नाली के पास थी। जो कि नमी की वजह से कमजोर होकर गिर गई। इस हादसे में एक बच्ची की

मौत हो गई है। बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। यह महज एक हादसा है।

अनन्या के पिता की बहुत पहले ही मौत चुकी है। मां अपने दो बच्चों के साथ सब्जी बेच कर अपनी जीविका चलाती थी। लेकिन आज के दर्दनाक हादसे में उनकी 8 वर्षीय बच्ची ने भी उनका साथ छोड़ दिया और दो वक्त की रोटी जुटाते जुटाते यह बच्ची असमय काल के गाल में समा गई।

घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वे इस माले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ।