टीम इंडिया एक टेस्ट मैच, तीन वनडे और तीन टी20 मैच के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है। टेस्ट टीम के कई खिलाड़ी मैच से 15 दिन पहले ही यहां पहुंच गए थे और अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहा रहे हैं। भारतीय टीम में वापसी करने के बाद पुजारा जैसे खिलाड़ी अपने खेल के हर विभाग में ध्यान दे रहे हैं। भारत के पास इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है। ऐसे में टीम इंडिया कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। एक जुलाई से शुरू हो रहे टेस्ट मैच से पहले सभी खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं।
भारतीय टीम लीसेस्टर में रुकी हुई है और टेस्ट मैच की तैयारी कर रही है। यहां से भारतीय खिलाड़ियों के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर पसीना बहाते दिख रहे हैं। इन वीडियो में पुजारा स्लिप फील्डिंग के लिए खास तौर पर तैयारी कर रहे हैं।