न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड (NPCIL) में खाली कई पदों के लिये भर्ती निकली

करियर
न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड (NPCIL) में खाली कई पदों के लिये भर्ती निकली

इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये डिग्री वाले जल्द करें अप्लाई

आवेदन करने की शुरुआत 8 फरवरी 2023 से हो गई है। इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के द्वारा होगा। इसके बाद अन्य प्रक्रियाओं के माध्यम से भी होगा। आवेदन से पहले उम्मीदवारों को जारी किया ऑफिशियल नोटिस देखना होगा। बता दें कि कुल 193 पदों पर भर्ती निकली है।

इन पदों पर निकली है भर्ती

कुल पदों की संख्या-193

नर्स-ए (पुरुष/महिला)- 26 पद

पैथोलॉजी लैब तकनीशियन (सहायक/बी)- 3 पद

फार्मासिस्ट/बी- 4 पद

स्टाइपेंडरी ट्रेनी/डेंटल टेक्निशियन- 1 पद

एक्स-रे तकनीशियन/सी- 1 पद

स्टाइपेंडरी ट्रेनी/तकनीशियन- 158 पद

इतनी होनी चाहिए योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पास पदों से संबंधित जानकारी होनी चाहिए। उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम (भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषयों के साथ) में कक्षा 12वीं या इंटरमीडियट पास होनी चाहिए।

इतनी है आवेदन फीस

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस देनी होगी। आवेदन फीस ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं। जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 500/- रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।