आजमगढ़ शासन के निर्देश पर 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद बोस के जन्मदिन को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाते हुए पूरे जिले में मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
इस फैसले के बाद अब शहीदों के सम्मान में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। जी हां केंद्र सरकार के निर्देश पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने 30 जनवरी को शहीद दिवस पर देश की आजादी में बलिदान देने वालों की याद में दो मिनट का मौन रखने के लिए निर्देश जारी किया है। दो मिनट के लिए पूरा जिला थम जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि महात्मा गांधी के निधन की तिथि को हर साल 30 जनवरी को शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
प्रदेश सरकार ने नए आदेश में शहीद दिवस पर देश की आजादी में बलिदान देने वालों की याद में दो मिनट का मौन रखने के लिए निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को दिन में 11 बजे दो मिनट का मौन धारण किया जाएगा। इस दौरान सभी गतिविधियों को रोक दिया जाएगा। जहां कहीं संभव हो, दो मिनट के मौन की अवधि शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना सायरन बजाकर या आर्मी गन से दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि सायरन 10.59 बजे से 11 बजे तक बजाए जाने चाहिए और दो मिनट के बाद 11.02 बजे से 11.03 बजे तक पुन: क्लियर सायरन बजाए जाने चाहिए। जहां सायरन उपलब्ध हो, वहां यह कार्यविधि अपनाए जाने के लिए निर्देश दिए। सिग्नल (जहां उपलब्ध हो), सुनकर सभी व्यक्ति खड़े हो जाएं और मौन धारण करें। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सभी से अपील किया है कि शहीद दिवस को पूरी गंभीरता के साथ मनाया जाए। वाराणसी ब्यूरो।