गुरूवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दर्शन किया. सीएम योगी के जनता दरबार में दूर-दूर से फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समुचित समाधान करने के निर्देश दिए.
गुरूवार को गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में आयोजित इस जनता दरबार में सीएम योगी ने तकरीबन 300 लोगों की फरियादें सुनीं और उनके निराकरण के निर्देश दिए.
जनता दरबार के दौरान सीएम योगी ने बच्चों से भी मुलाकात की और उन्हें दुलारा. सीएम ने मासूम बच्चों के चॉकलेट दिए और दुलार भी किया. उन्होंने बारी-बारी से हर एक फरियादी की बात बड़े गौर से सुनी और आला अफसरों को त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश दिए. सीएम योगी जब भी अपने गोरखपुर दौरे पर होते हैं, वो जनता से जरूर मुखातिब होते हैं.
इसी कड़ी में गुरूवार को सीएम योगी ने जनता दर्शन किया और मासूम बच्चों से भी मुलाकात की और उन्हें दुलार किया. सीएम योगी आदित्यनाथ के आज कई कार्यक्रम तय हैं. बजट के बाद सीएम योगी गुरूवार को पहली बार प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं. गुरूवार को प्रेस कांफ्रेंस कर सीएम योगी बजट के बारे में अपनी बात रखेंगे. सीएम का प्रेस कांफ्रेंस कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से शुरू होगा जहां वो बजट में मिली राहत की जानकारी देगें.