गोरखपुर: 87 हजार का कैमरा फ्लिपकार्ट पर किया था बुक, पैकेट खोला तो उसमें निकले पत्थर

न्यूज़ ब्रीफ
गोरखपुर: 87 हजार का कैमरा फ्लिपकार्ट पर किया था बुक, पैकेट खोला तो उसमें निकले पत्थर

Online Shopping Scam: ऑनलाइन शॉपिंग करना उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक शख्स को काफी महंगा पड़ गया। दरअसल, शख्स ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से एक कैमरा खरीदा।

जब पार्सल लेकर पहुंचे डिलीवरी ब्वॉय के सामने शख्स ने पैकेट खोला तो उसमें कैमरे की जगह पत्थर निकले। डिब्बे से निकले पत्थर को देखकर सभी हैरान रह गए। तो वहीं, अब पीड़ित शख्स ने इसकी शिकायत साइबर सेल में दर्ज करा दी है।

शख्स की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह मामला गोरखपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। बता दें कि अंद्रेश कुमार राय ने 4 फरवरी 2023 को फ्लिपकार्ट पर 87,990 रुपए का एक कैमरा सिविल लाइंस के संगम दुबे के नाम पर बुक कराया था। अंद्रेश ने इसका पूरा भुगतान अपने क्रेडिट कार्ड से कर दिया था। आठ फरवरी को बुक कराया कैमरा सिविल लाइंस के संगम दुबे के घर पहुंचा गया।

डिलीवरी ब्वॉय के सामने सील पैकेट खोला तो एक पैकेट में पत्थर और दूसरे पैकेट में दो भारी पत्थर निकले। इसके बाद संगम ने इसकी शिकायत कस्टमर केयर पर की और ईकार्ट के मैनेजर से की। समाधान नहीं होने पर संगम ने इसकी शिकायत साइबर सेल पुलिस से कर दी है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।