गोरखपुर: सांसद रवि किशन ने लोकसभा में उठाई आवाज, बोले- गोरखपुर में बने आईआईएम

राज्य
गोरखपुर: सांसद रवि किशन ने लोकसभा में उठाई आवाज, बोले- गोरखपुर में बने आईआईएम

रवि किशन शुक्ला ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में गोरखपुर में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) बनाने की मांग की। सांसद ने नियम 377 के तहत यह मांग उठाई। इस दौरान उन्होंने गोरखपुर में तेजी से हो रहे विकास कार्यों की भी चर्चा की।

सांसद रवि किशन ने कहा कि गोरखपुर, पूर्वांचल का सबसे बड़ा शहर है। इसके साथ ही यह देश के प्रमुख शहरों में गिना जाता है। यह शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यटन, खेल-कूद और व्यापार का भी बड़ा केंद्र हैं।

यह प्रदेश के तेजी के साथ विकसित शहरों में शामिल है। यह प्रदेश में पूर्वांचल क्षेत्र के नेतृत्वकर्ता के रूप में उभरकर सामने आ रहा है। अत: यहां भारतीय प्रबंधन संस्थान स्थापित करना नितांत आवश्यक है।

सांसद ने कहा कि गोरखपुर, शिक्षा अध्ययन की दृष्टि से एक लंबे क्षेत्र गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़ मंडल एंव बिहार का सीमावर्ती क्षेत्र एवं सघन जनसंख्या को कवर करता है। लेकिन, यह आईआईएम से अछूता है। जबकि, देश के विभिन्न स्थानों पर भारतीय प्रबंधन संस्थान हो गए हैं। इसके लिए यहां लंबे समय से मांग भी की जा रही है।