गोरखपुर में 5जी सेवा की शुरुआत की जियो ने

गैजेट्स

निजी संचार कंपनी रिलायंस जियो ने बाबा गोरखनाथ की पावन नगरी में मंगलवार को 5जी की शुरुआत की। हाल ही में एयरेटल ने भी 5जी सेवा शहर के कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में शुरू की।

गोरखपुर में 5जी सेवा की शुरुआत की जियो ने

5जी सेवा शुरू होने से अब दोनों कंपनियों के मोबाइल उपभोक्ताओं को हाईस्पीड इन्टरनेट की सुविधा के साथ ही डेटा सम्प्रेषण की तेज गति मिलेगी। वाराणसी के बाद पूर्वांचल का दूसरा शहर गोरखपुर 5जी सेवा से लैश हुआ है।

यूपी में गोरखपुर 15वां शहर है जो जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से कनेक्ट हुआ है I इससे पहले आगरा, वाराणसी, लखनऊ, मथुरा, कानपुर, प्रयागराज, झाँसी, मेरठ, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर व एनसीआर में नोएडा व ग़ाज़ियाबाद शहर जियो ट्रू 5जी से जुड़ चुके हैं I अब जियो उपभोक्ता जियो वेलकम ऑफर का लाभ उठा पाएंगे। इसके तहत बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एक् जीपीएस की तेज रफ्तार वाले 5जी इंटरनेट नेटवर्क का लाभ पा सकते हैं।

जियो के प्रवक्ता ने बताया कि आज जिन शहरों में जियो ट्रू 5जी की शुरुआत हुई है वे देश में टूरिज्म, व्यवसाय व शिक्षण केंद्रों के लिहाज से अहम हैं। इस जियो ट्रू 5जी के लॉन्च के साथ ही उपभोक्ता न सिर्फ टेलिकॉम नेटवर्क का फायदा उठाएंगे, बल्कि इसके इस्तेमाल से ई गवर्नेंस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटलिजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आईटी और उद्यौगिक इकाइयों में तेज स्पीड का अनुभव कर लाभान्वित हो पाएंगे।