गोरखपुर: आठ एनसीसी कैडेट्स बने गोरखपुर जिले के प्रथम अग्निवीर, खुशी की लहर

राज्य
गोरखपुर: आठ एनसीसी कैडेट्स बने गोरखपुर जिले के प्रथम अग्निवीर, खुशी की लहर

गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर से संबद्ध बाबू विश्राम सिंह महाविद्यालय, रोहारी, सिकरीगंज के आठ एनसीसी कैडेट्स का चयन अग्निवीर के रूप में हुआ है। बताया जा रहा है कि इस योजना में जिले को पहली बार यह उपलब्धि हासिल हुई है।

महाविद्यालय के आठ एनसीसी कैडेट्स नीरज यादव, सरबिंद, दीपचंद, अमित चंद, अंश कुमार, नीरज गुप्ता, धनंजय और विजय बहादुर का अग्निवीर के रूप में चयन होने पर माता-पिता, मित्र, संबंधी एवं क्षेत्र के लोगों में खुशी है। इन कैडेट्स ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अपने गुरुजनों और महाविद्यालय प्रशासन को देते हुए कहा कि बेहतर प्रशिक्षण एवं पठन-पठान से ही उन्हें यह उपलब्धि प्राप्त हुई है।

प्रबंधक अभय प्रताप सिंह ने बताया कि महाविद्यालय बटालियन की ओर से निरंतर दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार ही पूरा प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया गया। इसी के फलस्वरूप ही इन कैडेट्स का अग्निवीर के रूप में चयन हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के संचालन में ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत, डिप्टी ग्रुप कमांडर कर्नल आरआर चंदेल, लेफ्टिनेंट कर्नल डीके सिंह, कमांडिंग ऑफिसर कर्नल दीक्षित समेत अन्य लोग शामिल रहे।