गिरा पारा, फिर बढ़ी ठंड! दिल्ली-NCR में 29 को होगी बारिश, पढ़ें पूरे उत्तर भारत के मौसम का नया अपडेट

Uncategorized
गिरा पारा, फिर बढ़ी ठंड! दिल्ली-NCR में 29 को होगी बारिश, पढ़ें पूरे उत्तर भारत के मौसम का नया अपडेट

उत्तर भारत समेत दिल्ली में आज सुबह फिर एक बार ठंड ने दस्तक दे दी है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई राज्यों में धूप निकलने के कारण लोगों को थोड़ी राहत मिली थी. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक प्रदेश में एक बार फिर हल्की बारिश होने की संभावना है जिस कारण  फिर से ठंड का सामना करना पड़ सकता है. 

मौसम विभाग से मिली सूचना के अनुसार पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 29 और 30 जनवरी को बारिश और बर्फबारी होने के संकेत हैं. जिसकी वजह से उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप फिर देखने को मिलेगा. इसके अलावा राजधानी समेत मैदानी इलाकों में भी इन दोनों दिन हल्की बारिश या फिर बादल छाए रहने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस महीने का सर्वाधिक था.