ऑस्कर्स से बाहर हुई फिल्म तो बदले Anupam Kher के सुर !

मनोरंजन विदेश
ऑस्कर्स से बाहर हुई फिल्म तो बदले Anupam Kher के सुर !

ऑस्कर्स 2023 में द कश्मीर फाइल्स को लेकर कई दावे किए जा रहे थे. कयास थे फिल्म ऑस्कर्स 2023 के नॉमिनेशंस में अपनी जगह बना लेगी. पर ऐसा नहीं नहीं हुआ. एकेडमी अवॉर्ड्स में RRR का डंका बज रहा है. फिल्म के गाने नाटू नाटू को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला है. अब द कश्मीर फाइल्स के ऑस्कर्स से बाहर होने और RRR को नॉमिनेशन मिलने पर एक्टर अनुपम खेर ने रिएक्ट किया है.

अनुपम खेर ने राजामौली की फिल्म RRR के नॉमिनेशन पर खुशी जताई. इसे गर्व का पल बताया. लेकिन उनकी बातों से ये भी झलका कि द कश्मीर फाइल्स के बाहर होने से वे निराश भी हैं. अनुपम खेर ने कहा- RRR ने क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड, गोल्डन ग्लोब में बेस्ट सॉन्ग अवॉर्ड जीत लिया है, ये इंडियन सिनेमा के लिए शानदार फीलिंग है. क्यों हमें इसे सेलिब्रेट नहीं करना चाहिए? निश्चित ही, द कश्मीर फाइल्स के साथ कुछ दिक्कत होगी. मैं पहला शख्स हूं जिसने ट्वीट किया क्योंकि मुझे सच में लगा वाह नाटू नाटू सॉन्ग छाया हुआ है, लोगों की भीड़ इस पर झूम रही है.

एकेडमी अवॉर्ड्स का ऐलान 12 मार्च को होगा. भारत की तरफ से RRR के अलावा दो डॉक्यूमेंट्री ऑल दैट ब्रीद्स और द एलिफेंड विस्पर्स को नॉमिनेशन मिला है. देखना होगा इस बार इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भारत को गुडन्यूज मिलती है या नहीं.