गोरखपुर!
ग्रामीण विद्युत वितरण खंड प्रथम के अंतर्गत आने वाले विद्युत उपकेंद्र पादरी बाजार से जुड़े उपभोक्ताओं के विद्युत बिल सुधार लोड में वृद्धि व कमी व राजस्व में वृद्धि हेतु विद्युत बकाया की वसूली के मद्दे नजर पादरी बाजार विद्युत शिकायत केंद्र पर उप खंड अधिकारी ई ० ए के सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को विद्युत राजस्व कैंप का आयोजन किया गया जिसमे ५४ विद्युत उपभोक्ता अपनी समस्या लेकर पहुंच उप खंड अधिकारी ई ०ए के सिंह व अवर अभियंता विजय कुमार सिंह के संयुक्त प्रयास से मौके पर ही २२ उपभोक्ताओं का विद्युत बिल सुधार किया गया एक उपभोक्ता के विद्युत कनेक्शन के लोड बढ़ाए गए व एक उपभोक्ता के विद्युत कनेक्शन का लोड कम किया गया बिल बकाया होने के वजह से दस विद्युत कनेक्शन काटे गए इस विद्युत राजस्व कैंप में कुल चार लाख पैंतीस हजार की राजस्व प्राप्ति हुई।