योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली सरकार इस होली पर गरीब परिवारों को एक बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक योगी सरकार (Yogi Government) जल्द ही गरीब परिवारों को मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर दिए जाने की घोषणा कर सकती है।
जिसके तहत हर परिवार को एक सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने 2022 विधानसभा चुनाव में दीपावली और होली पर मुफ्त गैस सिलेंडर (Free Gas Cylinder) देने का वादा किया था जिसे कि अब पूरा किया जा सकता है। आइए आपको बता दें किन लोगों को यह सुविधा मिलेगी। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से उज्जवला योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत सरकार फ्री गैस सिलेंडर और इस पर सब्सिडी की सुविधा भी दे रही है।
आपको यूपी में फ्री मिलेगा गैस सिलेंडर
बता दें यूपी में रहने वालों को यह सौगात राज्य सरकार की तरफ से मिलेगी। उत्तर प्रदेश के खाद्य व रसद विभाग (Food and Civil Supplies Department of Uttar Pradesh) ने फ्री गैस सिलेंडर (Free Gas Cylinder) देने के प्रस्ताव वित्त विभाग के पास भेज दिया है। इस पर सरकार की ओर से बजट मिलने के बाद ही फ्री गैस सिलेंडर बांटने शुरू कर दिए जाएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत इस बार होली पर आपको पहला फ्री सिलेंडर दिया जाएगा और दूसरा फ्री गैस सिलेंडर (Free Gas Cylinder) आपको दिवाली पर मिलेगा। होली साल 2023 में 8 मार्च को है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है,यूपी सरकार फरवरी महीने में फ्री गैस सिलेंडर (Free Gas Cylinder) देने की घोषणा कर सकती है।
1.65 करोड़ लाभार्थियों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की इस फ्री गैस सिलेंडर (Free Gas Cylinder) वाली सुविधा का फायदा देश भर के लगभग 1.65 करोड़ लाभार्थियों को मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फ्री एलपीजी सिलेंडर (Free LPG Cylinder) के लिए सरकार पर करीब 3000 करोड़ रुपये का वित्तीय भार आएगा।