उत्तर प्रदेश: आज सुबह आपस में टकराई मालगाड़ियां, कई डिब्बे पटरी से उतरे नीचे

राज्य
उत्तर प्रदेश: आज सुबह आपस में टकराई मालगाड़ियां, कई डिब्बे पटरी से उतरे नीचे

सुल्तानपुर में आज सुबह आपस में मालगाड़ियां टकरा गईं. इस हादसे मे ट्रेन के कई डिब्बे पलट गए. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटनास्थल पर तत्काल रेलवे के अधिकारी और कर्मी पहुंच गए हैं.

वह हादसे की कारणों की जांच में जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि ये हादसा सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के दक्षिणी केबिन के पास हुआ है.

रेलवे के अधिकारी मालगाड़ी के ड्राइवर से हादसे के बारे में पूछताछ में जुटे हुए हैं. साथ ही रेलवे के कर्मी पटरियों का भी निरक्षण कर रहे हैं. हादसा ड्राइवर की चूक की वजह से हुआ या इसके कुछ दूसरे कारण थे, इसकी जांच की जाएगी. हालांकि, इस हादसे में दोनों ट्रेनों को कितना नुकसान हुआ है. इसका भी आकलन किया जा रहा है.

हादसे के कारणों की होगी जांच

कुछ लोग ये भी कहते हुए सुनाई दिए कि भगवान का शुक्र है कि ये सवारी ट्रेन गाड़ी नहीं थी. अन्यथा बड़े जानमाल की क्षति हो जाती. बताया जा रहा है कि रेलवे के अधिकारियों ने मालगाड़ी के ड्राइवर और नजदीकी स्टेशन मास्टर से भी हादसे के बारे में पूछताछ की है. रेलवे के अधिकारी ट्रेन की भी तकनीकी जांच में लगे हुए हैं. वह यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं ये हादसा तकनीकि कमियों की वजह से तो नहीं हुआ.

दिल्ली-रोहतक रेलवे लाइन पर मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए थे

इससे पहले साल 2022 में खरावड़ रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली-रोहतक रेलवे लाइन पर मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिससे रेलवे ट्रैक जाम हो गया था. कोयले से भरी मालगाड़ी दिल्ली से हिसार की तरफ जा रही थी. मालगाड़ी खरावड़ रेलवे स्टेशन को पार करके करीब 300 मीटर ही पहुंची ही होगी कि तभी पीछे की आठ बोगी ट्रैक से उतर गई थी. ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण दूसरा रेलवे ट्रैक भी बाधित हो गया था. वहीं, साल 2022 में ही बिहार के सासाराम में मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. यह हादसा डीडीयू-गया रेल मार्ग के कुंभऊ स्टेशन के पास हुआ था. हादसे के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हो गई थीं.