गोरखपुर 5 फरवरी 2023 इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स बक्शीपुर गोरखपुर 139 छात्र / छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्री अनिल त्रिपाठी जी सदस्य विधानसभा( मेहदावल क्षेत्र) उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि श्री महेंद्र पाल सिंह जी एसपी ट्रैफिक पुलिस गोरखपुर द्वारा महाविद्यालय के छात्र / छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया ।
इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि स्मार्टफोन का उपयोग तकनीकी ज्ञान के लिए उपयुक्त साधन है स्मार्टफोन जैसी आधुनिक चीजें आज के समय में अति आवश्यक हो गई है जिसके कारण शासन द्वारा छात्र-छात्राओं को तकनीकी ज्ञान एवं आधुनिक शिक्षा के लिए स्मार्टफोन एवं टेबलेट जैसी चीज छात्र अपने जीवन में इसका सदुपयोग कर सकते हैं और इसमें लाभ उठा सकते हैं
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक श्री शुऐब अहमद ने किया ने किया तथा विशेष रूप से आमंत्रित शहर कोतवाली श्री रणधीर मिश्रा ने भी स्मार्टफोन का वितरण कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।
प्रधानाचार्य डॉक्टर शाहिद जमाल ने आभार ज्ञापित व्यक्त किया कार्यक्रम की संचालन डॉ आनंद कुमार त्रिवेदी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री सैयद इकबाल अहमद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर के एन सिंह डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव डॉक्टर अदिल अहमद देवनाथ मिश्रा बक्शीपुर चौकी इंचार्ज आशीष पांडे सहित समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
महाविद्यालय में स्मार्टफोन तथा टेबलेट के वितरण में अपर जिला अधिकारी श्री पुरुषोत्तम दास गुप्ता इंजीनियर डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री नीरज श्रीवास्तव श्री प्रशांत कुमार श्रीवास्तव राजकीय आईटीआई कॉलेज चिरगांव एवं महाविद्यालय के नोडल अधिकारी श्री सरजील लारी , पंकज कुमार गुप्ता एवं अधिराज जायसवाल जी का विशेष सहयोग रहा है।।