हिंडनबर्ग की सुनामी में डूबे अडानी अब अपना खोया रुतबा हासिल करने की ओर कदम बढ़ा दिया हैं। आज 13 दिन बाद अडानी के नेटवर्थ में शुरुआती कारोबार में करीब 3 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिल रहा है।
इस इजाफे के साथ फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट में वह 4 पायदान की छलांग लगाकर 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
आज शेयर बाजार में अडानी ग्रुप के शेयरों में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। अधिकतर स्टॉक हरे निशान पर हैं। अडानी एंटरप्राइजेज 20 फीसद की अपर सर्किट के साथ 1887.20 रुपये पर पहुंच गया है। अडानी पोर्ट्स 9.89 फीसद, अंबुजा सीमेंट 6.21 फीसद, अडानी ट्रांसमिशन 5 फीसद अपर सर्किट के साथ कारोबार कर रहा था। अडानी विल्मर में भी अपर सर्किट लगा है। शेयरों में आई उछाल की वजह से अडानी के नटवर्थ में आज इजाफा हुआ है।