स्कूल प्रशासन एवं अभिभावकों के आपसी संवाद से रिश्ते होते हैं मधुर … शोएब अहम
गोरखपुर । सेठ एम0 आर0 जयपुरिया स्कूल, गीडा सेक्टर-7 गोरखपुर मेन ब्रांच पर दिनांक 5 फरवरी को स्कूल के डायरेक्टर शोएब अहमद ने स्कूल के विद्यार्थियों के पैरेंट्स से अनौपचारिक बातचीत की।
काफी विथ डायरेक्टर का आयोजन सेठ एम0आर0 जयपुरिया स्कूल, गीडा सेक्टर-7 गोरखपुर मेन ब्रांच पर किया गया। इस कार्यक्रम में जयपुरिया स्कूल गीडा में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों ने खुलकर हिस्सा लिया। डायरेक्टर शोएब अहमद से बातचीत में अभिभावकों ने बताया कि जयपुरिया स्कूल एक ब्रांड है और खुशी इस बात की है कि जयपुरिया गीडा कैम्पस ने उस ब्रांड की अस्मिता को बरकरार रखा है।
डायरेक्टर शोएब अहमद ने बताया मुझे उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में जयपुरिया स्कूल गीडा एवं जयपुरिया स्कूल आजाद चौक अपनी बेहतरीन एजूकेशन पालिसी की बदौलत पूर्वांचल का गौरव बनेगा।
सेठ एम0आर0 जयपुरिया स्कूल गीडा कैम्पस की प्रधानाचार्य तीजो जे. के. जॉनसन ने बताया कि हमारे स्कूल ने कम समय में उत्कृष्ठ एवं संतोषजनक शिक्षा देकर अपनी विशिष्ठता को कायम रखा है। हमें आशा है कि आने वाले समय में हमारा स्कूल नये कीर्तिमान स्थापित करेगा।