लखनऊ। नारी सशक्तिकरण व जागरूकता के क्षेत्र में अनवरत उत्कृष्ट योगदान करने वालों को दिया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित नारी शक्ति शिरोमणि अवार्ड-2023 के लिए लखनऊ की डॉ कल्पना श्रीवास्तव का चयन किया गया है। अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं इण्डो-नेपाल समरसता ऑगेनाईजेशन की तरफ से देश भर के डेढ़ सौ प्रतिभागियों का चयन इस विशिष्ट सम्मान के लिए किया गया है। डॉ कल्पना लखनऊ में लक्ष्मी नारायन भगवती विद्या मंदिर गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्य हैं। प्रधानाचार्य जैसे गंभीर प्रशासनिक दायित्व का बखूबी निर्वहन करते हुए डॉ कल्पना नारी सशक्तिकरण के प्रति पूर्णतया समर्पित हैं। हर उस पल जिसमें परोक्ष-अपरोक्ष तौर पर किसी न किसी तरह से महिला उत्थान की गुंजाइश है उसे डॉ कल्पना इस्तेमाल करने से नही चूकती हैं। बतौर शिक्षक अनगिनत गरीब-निसहाय बच्चियों को सफल जीवन संबंधी मार्गदर्शन अभी तक इनके द्वारा दिया जा चुका है। उनके इसी लगन और समर्पण की वजह से इन्हे क्षेत्र विशेष के कई पुरस्कार और सम्मान भी मिल चुके हैं। शिक्षा के क्षेत्र में इनके योगदान को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रतिष्ठित वर्ल्ड आइकान अवार्ड, बैंकाक भी इन्हे मिल चुका है। मंच के सांस्कृतिक सचिव योगेश कुमार शर्मा की मुताबिक डॉ कल्पना को यह सम्मान 12 मार्च को दिल्ली मे आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मनीषियों की मौजूदगी में यह आयोजन कृष्ण मेनन भवन, नयी दिल्ली में होगा।
डॉ कल्पना के चयन पर पायनियर के पूर्व संपादक डॉ प्रदीप माथुर, अमर उजाला के पूर्व संपादक राजेश श्रीनेत, हिंदुस्तान के पूर्व संपादक रामेन्द्र सिन्हा, दूरदर्शन की नलिनी, अवधी फाउंडेशन के विनोद मिश्र, हाईकोर्ट के अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, कंपनी सेक्रेट्री अनुज, देश के प्रतिष्ठित हड्डी रोग विशेषज्ञ और स्टेंनफोर्ड हास्पिटल के चेयरमैन डॉ अशअर अली, वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ शशांक निगम, ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनंदेश्वर पाण्डेय, संत कबीर जी के नाम पर बने दुनिया के इकलौते गुरुद्वारे की प्रशासक बीबी परमजीत कौर राना , आकाशवाणी गोरखपुर के उदघोषक एवं पत्रकार मोहम्मद फर्रुख जमाल आदि विशिष्ट जनों में हर्ष है।